शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान जिलाधिकारी व स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ डा. आर राजेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन निर्माण कार्यों में सड़कों को खोदा जा रहा है, वहां यातायात में व्यवधान पहुंचना स्वाभाविक है। मगर, निर्माण कार्य इस तरह किए जाएं कि जनता को कम से कम परेशानी हो और यातायात व्यवस्था पर भी ज्यादा असर न पड़े।

आपको बता दें कि जिलाधिकारी ने कहा कि अब वर्षाकाल लगभग समाप्ति की तरफ है। लिहाजा, काम की गति बढ़ाई जाए और जिनमें प्रगति कम है, वहां भी फोकस किया जाए। जिन क्षेत्रों में यातायात दबाव अधिक रहता है, वहां रात के समय अधिक क्षमता के साथ काम किया जाए।हर एक काम के लिए टाइमलाइन तय की जाए और उसे हर हाल में पूरा करने के प्रयास हों। जिलाधिकारी ने इस बात पर भी जोर दिया कि निर्माण कार्यों के दौरान अन्य एजेंसियों के साथ पूरा समन्वय बनाया जाए। जिससे काम में आ रही किसी भी अड़चन को कम समय में दूर किया जा सके।