टिहरी गढ़वाल जिले में देवप्रयाग के पंतगांव के पास एक स्कार्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आपको बता दें कि हादसे में उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट भी उस वाहन में थे। उनके साथ वाहन में तीन और लोग भी सवार थे। सभी को सीएचसी बागी देवप्रयाग में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

दुर्घटना में वाहन चालक के साथ-साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री के सिर, कन्धे, पैरों में गहरी चोट आई है। पूरा मामला यह है कि हरिद्वार से कीर्तिनगर जाते समय वाहन का अचानक से टायर फट गया जिसके कारण वाहन पहाड़ी से टकराकर सड़क पर ही पलट गया।

सीएचसी के डॉ. आदित्य ने बताया कि पूर्व मंत्री का एक्सरे व सीटी स्कैन किया गया है जिसमें उनके कन्धे पर फैक्चर व सिर व पैरों में चोट हैं। उनका बीपी भी बढ़ा हुआ है। आपको बता दें कि पूर्व मंत्री के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर लगते ही अस्पताल में उनके शुभ चिंतकों व साथी कार्यकर्ताओ की भीड़ लग गयी।