शंखनाद /टिहरी गढ़वाल : क्या आप भी जब गाड़ी का पेट्रोल ख़त्म होता हैं तो पेट्रोल पम्प की तरफ ही दौड़ लगाते हैं। वही यदि हम इसके रेट की बात करे तो आजकल वैसे ही पेट्रोल की कीमत भी आसमानो को छू रही हैं उसपर इस कदर पेट्रोल में मिलावट करना। एक बड़ी समस्या हैं। जी हां, यदि यह मिलवट वाला पेट्रोल गाड़ी में डाला जाता हैं तो इससे गाड़ी के लगभग 100 प्रतिशत चांस होता है की यह गाड़ी को खराब करे। वही अभी एक ऐसा गांव हैं जहां पर इस तरह का काम बड़े ही आसानी से किया जा रहा हैं। इस गांव का नाम हैं “सिया गांव” इस गांव में केवल एक ही पेट्रोइल पम्प हैं जहा पर पेट्रोल में पानी की मिलावट होने की बात सामने आ रही हैं। इस वजह से लोग परेशान हैं। इसको लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। पेट्रोप पंप और पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। लोगों का आरोप है कि पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचा जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों के वाहन खराब हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में एकमात्र पेट्रोल पंप है, जिसके द्वारा लगातार पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचा जा रहा है। इस वजह उनकी गाड़ियां भी खराब हो रही हैं। लोगों ने बताया कि वो मसूरी और कैम्पटी के सिया गांव स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर आए। दोनों पेट्रोल पंप से लाए गए पेट्रोल में भारी अंतर देखा गया। लोग लगातार जिला प्रशासन से पेट्रोल पंप की जांच करने की मांग कर रहे हैं। वहीं उन्होंने मिलावटी पेट्रोल पंप को बंद करवाने की मांग की। हर खबर पर हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र …..