शंखनाद INDIA/ देहरादून : आज आपको उत्तराखंड के देहरादून जिले में इस समय अच्छे- खासे बादल दिख रहे होंगे। क्या आपको पता हैं अभी भी उत्तराखंड में बारिश से निजात नहीं मिली हैं। जिस वजह से 26 सितम्बर तक अलर्ट जारी हो गया है। वही यदि आज के मौसम की बात की जाए तो आज उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं। वही मौसम विभाग का इस पर क्या कहना है वह आपको जानना हैं तो खबर को हमेशा की तरह पूरा पढ़ा कीजियेगा। वहीं मौसम विभाग के अनुसार 22 सितंबर यानी कि आज देहरादून समेत तीन जिलों में भारी बरसात हो सकती है. ऐसे में उन जिलों के लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ेगी. आइए अब जानते हैं कि वे जिले कौन से हैं जहां पर मौसम विभाग ने बारिश की वजह से चेतावनी जारी की है. राज्य के मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज नैनीताल, बागेश्वर और देहरादून में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. इन जिलों में कुछ क्षेत्रों में भारी बरसात की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं। हर खबर पर हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र …..
जानते हैं पहाड़ी इलाकों की क्या दुर्दशा होगी ….
ऐसे में सभी लोगों का अलर्ट रहने के लिए बोल दिया गया है. इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है बता दें कि चमोली, पिथौरागढ़ जैसे सीमांत पर्वतीय क्षेत्रों में लोग लगातार होती भारी बारिश से डर के साए में जीने को मजबूर हैं. इन जिलों के कई इलाकों में इस बार जहां बादल फटने की घटनाएं अपेक्षाकृत अधिक हुई है, वहीं अतिवृष्टि से खासा नुकसान भी हुआ है. वहीं राज्य में कई सड़कों में भूस्खलन की वजह से भी यातायात बाधित हो रखा है. जिससे चारधाम दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल बारिश के साथ आई मुसीबतों से राहत नहीं मिलेगी. आने वाले 24 घंटों में बारिश तीन जिलों के लोगों की दिक्कतें बढ़ाएगी. मौसम विभाग ने लोगों को बेवजह यात्रा ना करने की सलाह दी है. इसलिए आप भी जितना संभव हो पहाड़ की यात्रा को टाल दें. घर पर रहें, सुरक्षित रहें.