शंखनाद / ऋषिकेश :

क्या आप चारधाम यात्रा की सोच रहे हैं, क्योकि अभी हाल ही में चारधाम यात्रा शुरू हुई हैं। तो इस पर ड्राइवर के पास ट्रिप कार्ड होना अनिवार्य हैं। अन्यथा आपको नो एंट्री मिलेगी। सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट भी 18 सितंबर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. यहां यह शर्त भी रखी गई है कि एक दिन में एक हजार यात्री ही धाम के दर्शन कर सकेंगे. इसी तरह चारों धामों में भी यात्रियों के लिए सीमित रखी गई है. अगर आप भी यात्रा पर आ रहे हैं, तो इससे संबंधित नियमों का ध्यान रखें. बता दें की श्रृद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर परिवहन विभाग ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले व्यावसायिक वाहनों के लिए ट्रिप कार्ड बनाना अनिवार्य कर दिया है. बिना ग्रीन कार्ड या ट्रिप कार्ड के आपको प्रवेश नहीं दिया जाएगा. आपको बता दें की ग्रीन कार्ड के साथ अब ट्रिप कार्ड के लिए भी आनलाइन आवेदन करना होगा. जिसमे यात्रा से पहले वाहन चालक व यात्रियों की पूरी जानकारी दर्ज होगी।