शंखनाद  INDIA/ हल्द्वानी : 

हल्द्वानी पहुंचे आम आदमी पार्टी संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने उत्तराखंड की जो दुर्दशा की है, उसे हम 21 महीनों में ठीक करेंगे। इसी की योजना बन रही है. इसी कड़ी में 300 यूनिट बिजली फ्री, किसान की मुफ्त बिजली और 24 घंटे बिजली देंगे। केजरीवाल ने कहा हम पहले होमवर्क करते हैं फिर घोषणा करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का युवा फ़ौज में जाता है और खूब नाम कमाता है। उत्तराखंड को कांग्रेस और बीजेपी ने पलायन प्रदेश बना दिया है। अरविन्द केजरीवाल ने कहा 6 घोषणाएं करता हूँ। पहला हर युवा को रोजगार, 5000 रूपये बेरोजगारी भत्ता, 80 फीसदी नौकरियां उत्तराखंड के युवाओं को ही, 6 महीने में एक लाख रोजगार, रोजगार और पलायन मामलों का मंत्रालय बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्राइवेट नौकरियों और टूरिज्म में रोजगार के अनेकों अवसर हैं। साथ ही साथ केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट देंगे तो आपको हर महीने एक नया मुख्यमंत्री मिलेगा। केजरीवाल ने कहा कि हमें राजनीति करनी नहीं आती। दूसरे दलों के ईमानदार लोगों का स्वागत है। हर खबर पर
हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र ….