शंखनाद INDIA /नैनीताल :

उत्तराखंड के नैनीताल से एक खबर सामने आ रही हैं। जहाँ पर देर रात 11:45 बजे करीब हीरा नगर स्थित भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर अचानक एक बड़ा धमाका होता है, जिसमें उनके घर के अंदर सभी दरवाजे, अलमारियां और कई सारे अन्य चीजें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, लेकिन परिवार के सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित है।भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के हीरा नगर स्थित आवास में अचानक देर रात बड़ा धमाका हो गया और घर के अंदर के पूरे दरवाज़े समेत सभी सामान तहस-नहस हो गया। हर खबर पर हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र

पुलिस कर रही हैं मामले की जांच………

पुलिस इस पूरे मामले में बिजली गिरने की आशंका भी जता रही है मगर हालात और मौसम इस पूरी आशंका पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के मकान के केवल भूतल के कमरों में ही नुकसान हुआ है। अगर आकाशीय बिजली गिरी होती तो मकान के प्रथम तल पर भी नुकसान होता। मगर पहला फ्लोर पूरी तरह सुरक्षित है और केवल नीचे के 5 कमरों के दरवाजों एवं खिड़कियों को ही नुकसान हुआ है और सभी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि जिला अध्यक्ष और उनका पूरा परिवार सही सलामत है। रात को अचानक ही जोरदार बम धमाके की आवाज हुई तो उनको लगा कि कहीं पर बम फटा है। जब वे बाहर निकले तो प्रदीप बिष्ट के आवास के दरवाजे व खिड़कियां सड़कों पर बिखरी हुई थीं। मामले की जानकारी मिलती है एसपी सिटी, सीओ हल्द्वानी, एसडीएम मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह मौके पर पहुंच गए। इस पूरे मामले की गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है और इस पूरी जांच में फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है।