हरिद्वार, शंखनाद INDIA/
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला सामने आ रहा है। जहाँ पर एक कार का सुबह तक़रीबन 4. 30 बजे हरिद्वार प्रेमनग फ्लाईओवर के समीप नहर के सामने एक्सीडेंट हो गया हैं। बताया जा रहा हैं यह हादसे का जिम्मेदार खुद वह वाहन चालक हैं, जिसकी वजह से वह अपनी जान भी गवा चूका हैं। चलिए आपको खबर को पूरा संक्षिप्त में बताते हैं …. ताजा मामला हरिद्वार से सामने आया है हरिद्वार जिले में प्रेम नगर आश्रम चौक नेशनल हाईवे के पास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी जिसमें हरियाणा के एक युवक की मृत्यु हो गई है जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बता दें कि गाड़ी चला रहे युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। पुलिस ने क्रेन की मदद से भारी मशक्कत के बाद गाड़ी को नहर से बाहर निकाला।
जानते हैं पुलिस का क्या मानना हैं …..
पुलिस का मानना है कि यह ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला है और शराब पीकर गाड़ी चलाने से युवक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधा नहर में जा गिरी। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है और सूचना मिलने पर युवक के परिजन हरिद्वार पहुंच गए हैं और पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। हादसे में दूसरा घायल युवक अस्पताल में भर्ती है जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों की मानें तो युवक खतरे से बाहर है।
परिवार जनो का रो रोकर हैं हाल बुरा …..
जानकारी के मुताबिक पानीपत का निवासी राजेश और उसका दोस्त रङ्क्षवद्र शनिवार को घूमने के लिए हरिद्वार आए हुए थे और वह अगले दिन सुबह 4:30 बजे प्रेमनगर फ्लाईओवर की सर्विस लेन से गुजर रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त शराब के नशे में धुत थे और राजेश तेज स्पीड में गाड़ी चला रहा था। कट लेने के चक्कर में गाड़ी की रफ्तार तेज हुई और राजेश गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधा नहर में जा गिरा। आसपास के स्थानीय लोग जब सुबह टहलने निकले तो उन्होंने नहर में गिरी हुई गाड़ी को देखा जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी। सूचना मिलने पर कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे राजेश और रङ्क्षवद्र को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि राजेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। रङ्क्षवद्र को पुलिस जिला अस्पताल ले गई जहां पर उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने कहा कि यह ड्रिंक एंड ड्राइव का केस है और गाड़ी सवार दोनों युवकों ने शराब पी हुई थी। गाड़ी चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और गाड़ी सीधा नहर में जा गिरी। हादसे के बाद राजेश के परिजन हरिद्वार पहुंच चुके हैं और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।