इस समय पर्वतीय इलाकों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। जिस वजह से यहाँ घूमने पर पर्यटकों की मनाही है । अभी हाल ही में मसूरी के कैम्पटी फॉल में पानी बढ़ने के चलते एक व्यक्ति की सेल्फी लेते हुए मौत हो गयी। वही अब एक और मामला देहरादून जिले से सामने आ रहा है। जहाँ पर गनीमत यह हैं कि सभी को एसडीआरएफ टीम द्वारा बचा लिया गया है। चलिए शंखनाद न्यूज़ आपको इस पूरी घटना का विवरण देने जा रहा है…..

.

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात गुच्चूपानी में तीन युवक नदीके बहाव में फंस गए. छात्रों ने पुलिस को बताया कि वे तीनों होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट आईएचएम के छात्र हैं. उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के तह त कॉलेज का एक प्रोजेक्ट मिला था. इसमें उन्हें एक स्थानीय नदी की सफाई पर रिपोर्ट तैयार करनी थी. इसी को पूरा करने के लिए वे यहां गए थे. इस दौरान वे तैरते हुए नदी के दूसरे छोर पर चले गए अचानक नदी का बहाव तेज हो गया और तीनों वहां फंस गए वहीं किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रात को ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान एसडीआरएफ एवं कंट्रोल रूम को भी स्थिति से अवगत कराया गया, जिसके बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक नदी का बहाव और अधिक तेज हो चुका था. साथ ही रात में अंधेरे के कारण भी बहुत मुश्किल हो रही थी. इस बीच करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को वहां से बाहर निकाला.