उत्तराखंड में हम सभी तो पता है लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि अभी मैदानी इलाकों में एक दिन बारिश होती है तो एक दिन धूप खिल जाती है। परंतु पहाड़ो में स्थिति कुछ अलग ही है यहाँ आए दिन भूस्खलन और बादल फटने की घटना सामने आ रही है। वही आपको बता दे अभी भी उत्तराखंड में आने वाले 6 सिंतबर तक कोई भी राहत नही मिलने वाली है। जिसकी वजह से अब फिर से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हो गया है। …….हर खबर पर है शंखनाद न्यूज़ की नज़र….
अब नज़र डालते हैं मौसम विभाग के अनुसार क्या कहा गया है…..
मौसम विभाग के अनुसार आने वाली 6 सितंबर तक राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम खराब रहेगा और मूसलाधार बरसात का सिलसिला भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज पहाड़ी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम और कहीं कहीं पर भारी बरसात के आसार बन रहे हैं।
6 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बात करें 5 सितंबर की तो 5 सितंबर को टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, राजधानी देहरादून, बागेश्वर, चंपावत समेत अन्य स्थानों पर भारी से बहुत अधिक भारी बारिश का अंदेशा है जबकि 6 अगस्त को भी राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत में बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की संभावनाएं हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में रहने वाले लोगों को 6 सितंबर तक सुरक्षित रहने की अपील की है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट के चलते भूस्खलन, सड़कों पर मलबा आने, नदी नालों में पानी का जलस्तर बढ़ने जैसी समस्याओं को लेकर प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया है।