उत्तराखंड में बारिश के चलते लगातार बारिश का सिलसिला जारी हैं। भले ही अब मैदानी इलाको में भारी बारिश नही हो रही है पर अब भी पहाड़ी इलाको में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है। चलिए आपको बताते है, अब हाल ही में पिथौरागढ़ के ऊँचाई इलाको में बर्फ भी देखी गयी हैं। वही अब पहाड़ में भारी बारिश के चलते जगह-जगह नदी नाले उफान चले हुए है अभी 2 दिन पहले ही हमने मसूरी में एक पर्यटन की दर्दनाक मौत के बारे में सुना था वह भी सेल्फी के चक्कर मे वह व्यक्ति की मौत हो गयी थी । इसी को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने यहां पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है कैपटी फॉल पुलिस स्टेशन के इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन चंद ने बताया कि फॉल का तीसरा नंबर का पुल को पर्यटकों के लिए बंद किया गया है क्योंकि बरसात के चलते कैंपटी फॉल में पानी का स्तर घटता-बढ़ता रहता है। इसलिए पर्यटकों की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए तीन नबंर पुल को बंद कर दिया गया है. हर खबर पर हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र …

 

बता दें की पहाड़ों पर कई दिनों से लगातार वर्षा हो रही है जिस कारण नदियां, झरने अपने उफान पर आ रखे हैं। मसूरी में भी इन दिनों भारी बरसात के कारण कैंपटी फॉल भी उफान पर आ रखा है जिस वजह से प्रशासन लोगों को लगातार चेतवानी दे रहा है लेकिन लोग चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं जिस वजह से बीते दिन कैंपटी फॉल में बड़ा हादसा हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय अरविंद हीरापुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का निवासी था जो अपने छह दोस्तों के साथ मसूरी आया हुआ था। हादसे के दौरान सभी दोस्त झरने में नहा रहे थे कि अचानक ही अरविंद झरने में डूब गया। और युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी.