उत्तराखंड में इस समय हीरो को उजागर करने काम कर रहा है। जी हां, अब चाहे शिक्षा की बात हो खेलो की बात हो हर जगह बेटियों ने अपने नाम के साथ ही उत्तराखंड का नाम भी रोशन कर दिया है।
आपको बता दे, उत्तराखंड में खेल को लेकर बेटियां पहले से ही तत्तपर रही है। वही अब उन बेटियों में से एक बेटी का नाम और निकलकर सामने आ रहा है। पिथौरागढ़ जिले के बड़ालू गांव की रहने वाली निकिता चंद को आज बहुत बहुत बधाई दीजिए। निकिता ने एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव के साथ-साथ उत्तराखंड और भारत का नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि निकिता का चयन दुबई में आयोजित होने वाली एशियन जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए हुवा था। वो 60 किलोग्राम वेट कैटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी। रविवार रात 8:00 बजे जब दुबई में इस चैंपियनशिप का आगाज हुआ तो निकिता ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया। निकिता चंद के पिता सुरेशचंद्र किसान हैं और मां दीपा चंद्र ग्रहणी है। निकिता इस वक्त पिथौरागढ़ से ही शिक्षा ले रही है। राज्य सरकार की तरफ से भी निकिता चंद को पुरस्कार दिया गया है। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने 15 अगस्त के दिन निकिता के पिता को यह पुरस्कार सौंपा था। निकिता को ट्रेनिंग देने का जिम्मा उनके कोच विजेंद्र मल्ल का है। कोच बिजेंद्र ने निकिता को लोहे का मजबूत बनाया, बॉक्सिंग में धार पैदा की, दांवपेच सिखाए…जिस वजह से आज निकिता कामयाबी के शिखर झूम रही है। इसकेसाथ ही शंखनाद न्यूज़ की ओर से निकिता को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।