इस डिजिटल समय मे फ़ोन ही एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए आप हर किसी से आसानी से जुड़ सकते है। या अपने कामो को आसानी से कर सकते है। चाहे वो बिजली बिल भरना हो या कहे एंटरटेनमेंट करना हो सारे काम मोबाइल से होते है। पर यदि जब यह मोबाइल फ़ोन पर कोई दिक्कत आती है। तो हम अपना फ़ोन मोबाइल रिपेरिंग की दुकान पर दिखाते है। यदि ऐसा हो कि वह व्यक्ति की नियत पर खोट हो तो आप इस बारे में क्या सोचेंगे? जी हां, ऐसा ही एक मामला टिहरी गढ़वाल से सामने आ रहा है। जहाँ पर एक व्यक्ति जो कि अपना धर्म छुपाकर या कहे अपनी पहचान छुपाकर मोबाइल रिपेरिंग की दुकान खोलकर बैठा था। और मोबाइल सही कराने आए युवतियों के मोबाइल से उनकी जानकारी प्राप्त कर उन्हें ब्लैकमेल करता था। चलिए शंखनाद न्यूज़ आज आपको इस जड़ की तह तक ले जाने का काम करता है। पेश है संवाददाता आरती पांडेय की खास रिपोर्ट…….
जानते हैं पूरी घटना की कहानी ….
ये पूरा मामला टिहरी गढ़वाल के हिंडोला खाल का है जहाँ एक बीते कई सालों से अपना नाम और पहचान छिपाकर एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चला रहा था. स्थानीय लोग मोबाइल रिपेयरिंग के लिए अक्सर इसकी दुकान पर आते थे जिसका फयदा उठाकर आरोपी उनके फ़ोन नम्बर ले लेता था साथ ही विशेषकर लड़कियों के मोबाइल डाटा को चुरा देता था। जिसके बाद वो महिलाओं को ब्लैकमेल करता था और उसकी बात नहीं मानने पर महिलाओं को जान से मरने की धमकी देता था वहीं जब इस बात का पता स्थानीय लोगों को चला तो उन्होंने तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दी इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ से पुलिस ने आरोपी का फ़ोन बरामद किया आरोपी के फ़ोन में 200 से अधिक महिलाओं के नंबर थे जिनको आरोपी ने अश्लील और धमकी भरे मेसेज लिखे हुए थे आपको बता दें की इस मामले में पुलिस ने यथोचित कार्यवाही करते हुए व्यक्ति की दुकान को हटा दिया है और आगे मामले की जांच की जा रही है बता दें कि उत्तराखंड में नाम-पहचान छिपाकर भोली-भली युवतियों को प्रेमजाल में फंसाने के मामले बढ़ रहे हैं. शादी के बाद उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया जाता है.