उत्तराखंड में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच एक खबर हल्द्वानी से निकलकर सामने आ रही है। जिसमे भारी बारिश के कारण डॉन बॉस्को स्कूल के पास नैनीताल हल्द्वानी हाईवे पर भूस्खलन से सड़क का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे सड़क पर बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है. आपको बता दें की अब सभी वाहनों को कालाढूंगी- नैनीताल मार्ग से नैनीताल जाना होगा, रूसी बैंड बाईपास से वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है, कालाढूंगी से नैनीताल पहुंचने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा इसके अलावा भारी वाहनों और छोटी दूरी यात्रा तय करने वाले लोगों की मुश्किलें भी बढ़ चुकी है, क्योंकि अब हल्द्वानी से नैनीताल के बीच हाईवे पूरी तरीके से प्रभावित हो चुका है, हल्द्वानी-ज्योलीकोट-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर वीर भट्टी के पास भी मलवा आया है जिससे यातायात पूरी तरह रुक गया है. हर खबर पर हैं शंखनाद इंडिया न्यूज़ की नज़र