कोरोना वायरस के मामले अब उत्तराखंड में कम ही हुए थे कि अब भारत को नुकसान पहुंचा रहा वायरस डेल्टा प्लस उत्तराखंड में अपनी एंट्री ले चुका है। जिसके चलते पिथौरागढ़ में 3 लोगो मे इसकी पुष्टि हुई है। अब लग रहा है तीसरी लहर की शुरुआत उत्तराखंड में हो चुकी है। या हम कह सकते है. दूसरी लहर में डेल्टा वेरिएंट ने जमकर उत्पात मचाया था और अब बताया जा रहा है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट तीसरी लहर की वजह हो सकता है। यह वेरिएंट पहले से अधिक खतरनाक और संक्रामक है। उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में भी डेल्टा प्लस वेरिएंट की एंट्री हो चुकी है और उत्तराखंड में कोरोना डेल्टा प्लस वैरीएंट के 3 मामले सामने आए हैं। हर खबर पर हैं शंखनाद इंडिया न्यूज़ की नज़र ….. 

स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट…

पिथौरागढ़ जिले में 3 डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज सामने आए हैं। बता दें कि इन तीनों के अंदर डेल्टा प्लस वैरीएंट की पुष्टि हुई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है और सीएमओ ने धारचूला सीएचसी को पत्र जारी कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि धारचूला के तीन लोगों में कोराना की पुष्टि हुई है और इनमें दो भारतीय एवं एक नेपाली नागरिक शामिल है। हल्द्वानी की लैब से नई दिल्ली स्थित एनसीडीसी लैब में 24 अगस्त को तीनों लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे जहां पर तीनों मरीजों के अंदर डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड में डेल्टा प्लस वेरिएंट की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है और सीएमओ डॉ एच सी पंत ने चिकित्सा प्रभारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने तीनों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग करने एवं परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल लेने के निर्देश दे दिए हैं।