उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। अभी कुछ समय से कोरोना कर केस उत्तराखंड में कम निकल रहे थे पर अब फिर से मामलो ने परवान चढ़ना शुरू कर दिया है। अभी लोग मास्क भी नही पहन रहे हैं और सैनिटाइजर भी इस्तेमाल नही कर रहे है। जिसका एहसास जल्द ही अब फिर से उत्तराखंड को भुगतना होगा। जी हां, यहां हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 7 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। एक के बाद एक 7 छात्राओं में कोरोना की पुष्टि होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मचा है। दूसरे छात्रों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले 125 छात्रों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। यहां जिन 7 छात्राओं में कोरोना की पुष्टि हुई है, वो सभी एमबीबीएस प्रथम वर्ष में पढ़ रही हैं। डेल्टा प्लस वेरिएंट की आशंका को देखते हुए पॉजिटिव पाई गई छात्राओं के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं।  हर खबर पर हैं शंखनाद इंडिया न्यूज़ की नज़र … 

छात्राओं को किया हैं “आइसोलेटेड” …….

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को हॉस्टल से बाहर ना जाने की हिदायत दी है। छात्रों के हॉस्टल को सैनेटाइज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने 125 छात्रों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं, साथ ही इन सभी छात्रों को आइसोलेट कर दिया है। वहीं बात करें कोरोना मामलों की तो उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 32 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राहत वाली बात ये है कि कल प्रदेश में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। 22 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। प्रदेश में इस वक्त कोरोना के 320 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 342818 केस मिले हैं। जबकि कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 7377 है। शंखनाद न्यूज़ की आपसे अपील है कोरोना को लेकर लापरवाही बिल्कुल न बरतें। कोविड गाइडलाइन का पालन जरूर करें।

 

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें