जीरो टॉलरेंस सरकार हमेशा से बड़े वादे करते आ रही है। पर उन वादों पर पूरी तरह से खरी नही उतर पाती है। जी हां ऐसा ही एक मामला पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल के खितोटिया गांव से सामने आ रहा है। सरकार खूब बड़े-बड़े वादे करके वोट अपने नाम करा लेती है। वही अब चौबट्टाखाल के ग्रामीण सड़क नही होने के चलते एक नारा लेकर चल रहे हैं। नारे का नाम है “वोट नही रोड नही” चलिए आपको मामले से परिचित कराते है। पीडब्ल्यूडी मंत्री की विधानसभा चौबट्टाखाल के बीरोंखाल विकास खंड के खितोटिया गांव के ग्रामीण डटे सड़कों पर रोड़ नहीं तो वोट नहीं की मांग पिछले दस सालों के झूठे आश्वासनों से तंग आकर गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को NH-309 काशीपुर बुवाखाल सिरौली पुल पर जबरदस्त नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया। इस रिपोर्ट को संवाददाता भाष्कर द्विवेदी ने प्रदशित किया है।….आगे पढ़ें हर खबर पर शंखनाद न्यूज़ की नज़र…..

बता दे, अब समस्त ग्रामवासियों ने एकसूत्रीय मांग रखी की जब तक रोड़ की कटिंग शुरू नहीं होगी तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा । आपको बताते चलें कि आज उक्त मोटर मार्ग के निर्माण संबंधी प्रक्रिया के तहत बैजरो डिवीजन में टेंडर जारी होने हैं, यदि आज टेंडर जारी होते हैं तो विज्ञप्ति भी जारी करनी होगी क्योंकि ये विभागीय नियमों के तहत जरूरी है और यदि विज्ञप्ति जारी होगी तो समय लगेगा तो इस लिहाज से पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता आदर्श गोपाल किन आदर्शों और सिद्धांतों को ताक पर रखकर आगामी 2 सितंबर से सड़क कटिंग का काम शुरू होने का दावा कर रहे हैं , कहीं ये अपने विभागीय मंत्री और स्थानीय विधायक को आगामी विधानसभा चुनाव में लाभ पहुंचाने की मिलीभगत तो नहीं है या संबंधित मंत्रालय के ठेकेदारों का दबाव? …..