शंखनाद INDIA/ भाष्कर द्विवेदी/ पौड़ी

75 वें स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव पर्व के रूप में मनाने के आह्वान पर जनपद पौड़ी गढ़वाल मुख्यालय के सर्किट हाउस में यूएन डीपी के सहयोग से ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु मनरेगा योजना के तहत नेचुरल रिसोर्सेस मैनेजमेंट के कार्यों को ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिकता में शामिल कराने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में महिला समूहों की भागीदारी से बेहतर तरीके से धरातल पर उतारने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पौड़ी जिले के सर्किट हाउस में जागो उत्तराखंड स्वायत्त सहकारिता संघ पौड़ी की आउटलेट में आयोजित किया गया, प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने से पूर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतवर्ष के वीर सपूतों और वंदे मातरम के साथ भारत माता की जय जयकार के साथ देश के प्रति हमारा क्या योगदान है उसकी जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण शिविर में 10 महिला ग्राम समूहों की 42 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में बतौर ट्रेनी भाष्कर द्विवेदी जी ने लोगों को मनरेगा योजना के तहत एन आर एम के कार्यक्रमों , ग्रामीण क्षेत्रों में महिला समूहों की उपयोगिता, सामाजिक भागीदारी से गांव का विकास और जाब कार्ड बनाने से लेकर, कैसे आवेदन करें , कौन-कौन आवेदन कर सकता है इत्यादि जानकारी दी गई , इस दौरान महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्रों और गांव की परेशानियों को साझा किया, यूएनडीपी के सौजन्य से इन कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन कर रहे Skills Art and Beyond (SAB) का उदेश्य आने वाले दिनों में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं की भागीदारी गांवों में विकासपरक योजनाओं का कैसे क्रियान्वयन हो और गांवों की प्राथमिकता वाली योजनाओं को पहले लागू करवाने से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सुविधादाता की नियुक्ति से इन कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है।