शंखनाद INDIA/
विवादों में घिरे म्यूजिक रिएलिटी शो इंडियन आइडल के 12वें सीजन के ग्रैंड फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 12 घंटे के एक महा-एपिसोड के रूप में ग्रैंड फिनाले सोनी टीवी पर 15 अगस्त को प्रसारित होगा। शो में अब टॉप 6 कंटेस्टेंट के तौर पर पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, निहाल टॉरो, शनमुख प्रिया और मोहम्मद दानिश ही बचे हैं, जिनके बीच इंडियन आइडल की ट्रॉफी के लिए संगीत का मुकाबला देखने को मिलेगा।
इंडियन आइडल का 12वां सीजन पिछले कुछ समय से लगातार विवादों में है। विवाद की शुरूआत उस वक्त हुई, जब महान सिंगर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने कहा कि शो के निर्माताओं ने उनसे सभी कंटेस्टेंट की तारीफ करने के लिए कहा था।इसके बाद जहां शो के होस्ट आदित्य नारायण और जज की भूमिका निभाने वाले म्यूजिक कंपोजर मनोज मुंतसिर ने अमित कुमार को गलत ठहराया, वहीं सोनू निगम और सुनिधि चौहान सहित कई सिंगर अमित कुमार के बचाव में भी उतरे। इसके अलावा शो में कुछ कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस को लेकर भी सोशल मीडिया पर सवाल उठे।
मोहम्मद दानिश ने इंडियन आइडल को लेकर कई सवालों के जवाब दिए। मोहम्मद दानिश ने कहा, ‘सच कहूं तो मैं काफी उदास हूं, क्योंकि इंडियन आइडल का खूबसूरत सफर अब खत्म होने जा रहा है। भले ही शो को एक साल हो गया है, लेकिन ऐसा लगता है कि मैं कल ही इस शो में आया हूं। महीनों की मेहनत के बाद आखिरकार अब हम अपनी मंजिल पर पहुंच गए हैं।’