शंखनाद INDIA/ भाष्कर द्विवेदी/पौड़ी ब्यूरो

 

देहरादून गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उन्हें प्रदान की गई वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने के संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा है जिसमें उनके द्वारा लिखा गया है कि देवभूमि उत्तराखंड में इसकी जरूरत नहीं है , निसंदेह तीरथ सिंह रावत जी की यही सौम्यता और विनम्रता ही उन्हें लोकप्रियता में अन्य राजनेताओं से ऊपर रखती है, आपको बताते चलें कि प्रदेश की भाजपा सरकार में मार्च में हुए पहले नेतृत्व परिवर्तन में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था,इसके बाद उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी उत्तराखंड राज्य में उपचुनाव के लिए संवैधानिक संकट खड़ा होने के चलते जुलाई में सरकार में फिर नेतृत्व परिवर्तन कर तीरथ सिंह रावत जी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था और उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री होंने के नाते वाई सुरक्षा दी गई थी, जिसके कारण अब सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में तीरथ सिंह रावत जी ने कहा कि है कि देवभूमि उत्तराखंड में इसकी आवश्यकता नहीं है लिहाजा इसे वापस ले लिया जाए , सांसद तीरथ सिंह रावत जी के इस कदम की चहुं ओर प्रशंसा हो रही है और अब उम्मीद है कि अन्य सभी पूर्व मुख्यमंत्री भी इस पहल पर अमल करेंगे और राज्य के आर्थिक नुक्सान पर रोक लगाने हेतु आगे आएंगे ।