भाष्कर द्विवेदी शंखनाद ब्यूरो पौड़ी/
वीवीआईपी जनपद पौड़ी मुख्यालय की हाट सीट चौबट्टाखाल विधानसभा और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के गृह विकास खंड पोखड़ा में कार्यालय जिलाधिकारी पौड़ी के पत्रांक संख्या- 454/दिनांक 26 जुलाई से अगले 7 दिनों 3/8/2021 तक आधार कार्ड कैंप आयोजित करने का आदेश खंड विकास अधिकारी पोखड़ा के लिए जारी हुआ था, जिसमें उचित सहयोग करने और आपरेटरों को उचित व्यवस्था हेतु लिखा गया है, जिसके विषयक खंड विकास अधिकारी पोखड़ा ने अपने अधीनस्थ ग्राम विकास अधिकारियों और सभी पंचायत अधिकारियों को पत्र जारी करके अपने अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु लिखा गया था , जिसके क्रम में स्थानीय जनता अपने संसाधनों से मीलों दूर से पैदल, वाहनों की बुकिंग करके पहुंची लेकिन सिस्टम की अव्यवस्थाओं के कारण दिनांक 28 जुलाई से 3 अगस्त तक के शिविर के दूसरे ही दिन 30 जुलाई को ही आधार मशीन की हार्ड डिस्क करप्ट हो गई थी जिसके कारण सभी ओपरेटर वापस चले गए थे और फिर ये 4 अगस्त को विकासखंड पोखड़ा में पहुंचे थे परंतु फिर किसी टेक्निकल समस्या के कारण राजधानी देहरादून से इनकी साइड बंद कर दी गई और इन आधी अधूरी व्यवस्थाओं के कारण अधर में लटकी हुई जनता और आधार कार्ड की जरूरत की महत्ता को देखते हुए जरूरतमंद निरंतर 28 जुलाई से 4 अगस्त तक विकास खंड पोखड़ा आते रहे एवं बिना आधार के निराश होकर वापस घर जाते रहे, चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र से विधायक सतपाल महाराज अपने कार्यकाल को स्वर्णिम और चहुंमुखी विकास के प्रचार-प्रसार से जोड़ रहे हैं लेकिन धरातलीय हकीकत में इस तरह की घटनाओं और अव्यवस्थाओं ने सारी पोल खोल कर हकीकत बयां कर दी है, विकास खंड पोखड़ा में बार-बार आधार कार्ड से होने वाली असुविधाओं के कारण प्रधान संगठन में बहुत रोष है और पोखड़ा विकास खंड के नजदीक ग्राम प्रधान संजय सिंह बिष्ट ने कहा है कि इस संबंध में वे जल्दी ही जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल से मिलकर जनसामान्य की परेशानियों के निराकरण हेतु ज्ञापन देने जाएंगे,