शंखनाद INDIA/ मसूरी

मसूरी में आज बड़ा हादसा होने से टल गया| दरअसल मसूरी के किंक्रेग में नवनिर्माण बहुमंजिला पार्किंग का कुछ हिस्सा आज अचानक गिर गया| हालांकि गनीमत रही कि इस दौरान किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा| जानकारी के मुताबिक मसूरी में जाम से निजात दिलाने के लिए किंक्रेग में लोक निर्माण विभाग के द्वारा करोड़ों की लागत से बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जा रहा था| बीती रात करीब एक बजे यहां लिंटर डाला गया था। आज तड़के चार बजे लिंटर गिर गया। जिससे सड़क पर  मलबा गिरने से घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही| गनीमत थी कि रात होने के कारण मार्ग पर वाहन नहीं थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

दरअसल, मसूरी में जाम से निजात दिलाने के लिए लगभग 32 करोड़ की लागत से इस पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है| यह पार्किग एक साल में बननी थी, लेकिन छह साल बाद भी पार्किंग का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। इसके धीमी गति से  निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन व विभाग के अधिकारियों ने कई बार कंपनी को फटकार भी लगाई लेकिन फिर भी इसके काम में कोई तेजी नहीं दिखाई दी|