शंखनाद/INDIA देहरादून
जहां एक ओर इस समय पूरा देश कोरोना संक्रमण जैसी महामारी से जूझ रहा है, लोग परेशान हैं| तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी सामने आ रहे हैं जो इस मुश्किल वक्त में भी मुनाफाखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं| उत्तराखंड राज्य में इन दिनों कोरोना के हालात बेहद खराब हैं| राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण न जानें अभी तक कितनी मौतें हो चुकी है| अस्पतालों में मरीजों को जगह नहीं मिल रही है| लेकिन इस बीच एंबुलेंस चालक द्वारा मनमाना किराया वसूलने की शिकायतें राज्य में काफी दिनों से मिल रही है|
ऐसे में अब उत्तराखंड परिवहन विभाग ने इस ओर कड़ा रूख अपनाया है| एंबुलेंस द्वारा मनमाना किराया वसूलने की शिकायतों पर उत्तराखंड परिवहन विभाग एक्शन मोड में आ गया है। विभाग मनमाफिक किराया वसूलने वाले एंबुलेंस संचालकों पर अब नकेल कसने के लिए किराया निर्धारित करने जा रहा है। यानि अब कोई भी एंबुलेंस चालक किसी भी मरीज से अपनी मर्जी के मुताबिक किराया नहीं ले पाएगा और अगर इस आदेश के बाद भी कोई एंबुलेंस संचालक निर्धारित से ज्यादा किराया वसूलता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग द्वारा यह प्रस्ताव राज्य परिवहन प्राधिकरण को भेजा जाएगा। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।