शंखनाद INDIA/देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं  रहा है| हर रोज कोरोना के आंकड़ों में बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी की जा रही है| चिंता करने वाली बात यह है कि कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या में भी बहुते तेजी से इजाफा हो रहा है| सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमितों पर लगाम नहीं लग पा रही है| आंकड़े हर रोज डराने वाले सामने आ रहे हैं|

हर रोज की तरह आज भी कोरोना के मरीजों में बढ़ोत्तरी हुई है| स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज राज्य में 5654 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं| जबकि 122 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है| यह आंकड़े वाकई बेहद डराने वाले हैं| राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या 55886 पहुंच गई है| जबकि मौत का कुल आंकड़ा 2624 पहुंच चुका है|

कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज देहरादून से सामने आ रहे हैं| आज देहरादून में 1915 कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि हरिद्वार में 856 मरीज सामने आए हैं| इसके अलावा अल्मोड़ा में 220, बागेश्वर 26, चमोली 264, चम्पावत 105, नैनीताल 999, पौड़ी 366, पिथौरागढ़ 66, रुद्रप्रयाग 166, टिहरी 140, उधमसिंहनगर 397 और उत्तरकाशी में 134 मरीज मिले हैं।