शंखनाद INDIA/देहरादून
उत्तराखंड में हर रोज कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं| साथ ही मृतकों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है| कोरोना संक्रमण के विकराल रूप को देखते हुए सरकार लगातार राज्य में पाबंदियों को बढ़ा रही है| साथ ही कोरोना के नियमों को लेकर लोगों से सख्ती भी बरती जा रही है| उत्तराखंड में आज कोरोना के मरीजों में फिर तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है| आज राज्य में 4368 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 44 कोरोना मरीजों की मौत हुई है| अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,51,801 पहुंच गई है।
राज्य में अभी तक कोरोना के कारण 2,146 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। आज 1748 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिलाकर 110664 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं राज्य में अब एक्टिव केस का संख्या 35864 पहुंच गई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज देहरादून में 1670, हरिद्वार में 1144, नैनीताल में 438, ऊधमसिंह नगर में 200, चंपावत में 100, पौड़ी में 390, उत्तरकाशी में 49, टिहरी में 110, अल्मोड़ा में 42, पिथौरागढ़ में 72, चमोली में 43, रुद्रप्रयाग में 64, बागेश्वर जिले में 46 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
लगातार बढ़ रह कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार लगातार कोरोना नियम और पाबंदियों को और कड़ा बना रही है| आज राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है| सरकार ने अब राज्य में किसी भी आयोजन और विवाह समारोह में लोगों की संख्या को बहुत सीमित करने का फैसला लिया है| अब सरकार ने शादी समारोह और अन्य किसी भी आयोजन में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को 50 कर दिया है| यानि अब विवाह समारोह में अब 50 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी|