शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक बनती जा रही है| राज्य में कोरोना महामारी के कारण अभीतक कई लोगों की मौत हो चुकी है| कोरोना का आंकड़ा हुत तेजी से बढ़ता जा रहा है| सरकार लगातार कोरोना से बचाव के लिए सख्त कदम उठा रही है लेकिन कोरोना के मरीजों की संख्या में कोई कमी नजर नहीं आ रही है|
वहीं अब राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने आगामी तीन दिन राज्य में आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को छोड़कर बाकी सभी सरकारी दफ्तर को बंद करने के निर्देश जारी किए हैं। सरकार द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार 23 से 25 अप्रैल तक सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे और दफ्तरों और उसके आसपास के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा। वहीं इस दौरान आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।
इसके अलावा अब उत्तराखंड के सभी मेडिकल कॉलेज,नर्सिंग कॉलेज, स्कूल व पैरामेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को हॉस्टल छोड़ने का आदेश जारी कर दिया गया है| प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज,नर्सिंग स्कूल,पैरामेडिकल कॉलेज में मई महीने में केवल ऑनलाइन पढ़ाई होगी| इसलिए छात्रावास में रह रहे छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से अपने घर जाने की अनुमति दे दी गई है|