शंखनाद INDIA/ हरिद्वार

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं| बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने कई पाबंदियां लगा दी है| हरिद्वार महाकुंभ के कारण कोरोना मामलों में इजाफा हुआ है ऐसे में महाकुंभ में भी अब श्रद्धालुओँ की भीड़ को कम कर दिया गया है| वहीं इस महामारी के बीच आज रामनवमी का स्नान पर्व भी है| ऐसे में हरिद्वार के गंगा घाटों पर पहले की अपेक्षा स्नान के लिए आने वाले  श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम नजर आ रही है| आज होने वाले इस स्नान पर्व के लिए मेला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं| साथ ही पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर अपना मोर्चा संभाला है|

हरिद्वार में हो रहे स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना गाइडलाइन भी जारी की गई है जिसका हर एक श्रद्धालु को पालन करना होगा| इसके अलावा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओँ को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य किया गया है। बिना पंजीकरण और कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट के श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। संक्रमण नियंत्रण के लिए अधिक से अधिक संख्या में यात्रियों की रैंडम कोविड जांच की जा रहा है| हालांकि कोरोना महामारी के खौफ से गंगा घाटों पर स्नान के लिए आने वाली श्रद्धालुओँ की भीड़ काफी कम है|

कुंभ मेला क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ ही कोरोना नियमों को लेकर यहां आने वाले श्रद्दालुओं से सख्ती बरती जा रही है| मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, चार साधारण जोन और 12 सेक्टरों में बांटा गया है। गंगा घाटों पर स्नान से पहले कोरोना के रैंडम एंटीजन जांच के लिए केंद्र बनाए गए हैं।