शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है| हर रोज कोरोना के मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है जिस कारण अब सरकार की परेशानियां बढ़ रही है| हर रोज हो रही बढ़ोत्तरी के देखते हुए सरकार ने कोरोना ने अब राज्य में पाबंदियों को बढ़ाना शुरू कर दिया है| सरकार कोरोना के मामलों को लेकर अब सख्त रूप अपनाते हुए अब नियमों में सख्ती कर रही है| सरकार ने अब एक बार फिर विवाह समारोह और अन्य आयोजनों के लिए नई एसओपी जारी की है जिसके मुताबिक अब इन आयोजनों में सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो पाएंगे| इससे पहले सरकार ने 200 लोगों की परमिशन दी थी|
इसके अलावा सरकार ने अब कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने और मास्क का उपयोग न करने वालों के खिलाफ भी जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए हैं| सरकार ने मास्क न पहनने और कोरोना के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ 300 रुपये से बढ़ा कर 500 रुपये जुर्माना लगाने की घोषणा कर दी है। इससे पहले सरकार ने 15 अप्रैल को जारी एसओपी में विवाह समारोहों सहित अन्य आयोजनों में लोगों के एकत्रित होने की अधिकतम सीमा 200 तय की थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब इस फैसले को सरकार ने बदल दिया है।
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हालात बद से बदतर होतो जा रहे हैं| राज्य में हर रोज कोरोना के मरीजों में बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है| बीते दिन राज्य में कोरोना के 2,630 नए मामले सामने आए हैं जबकि 12 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है| यह आंकड़ा बेहद परेशान करने वाला है| सरकार हो या आमजन अब हर किसी की मुसीबतें लगातार बढ़ती ही जा रही है| सरकार परेशान है और लगातार पाबंदियो को और कड़ा बना रही है जिससे कोरोना के मरीजों मे कुछ लगाम कसी जा सके| लेकिन सरकार की हर कोशिश अभीतक नाकामयाब ही साबित हो रही है|
बीते दिन आए आंकड़ो के बाद अब प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,24,033 हो गई है| प्रदेश में महामारी से 12 और मरीजों के दम तोड़ने के साथ ही मरने वालों की संख्या 1,868 हो गई है| कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज देहरादून में सामने आ रहे हैं| देहरादून में रविवार को 1,281 मरीज मिले, जबकि हरिद्वार में 572, नैनीताल में 186, उधम सिंह नगर में 161 और पौड़ी गढ़वाल में 133 नए मरीज सामने आए|