शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में 17 अप्रैल यानि कल सल्ट उपचुनाव को लेकर मतदान होगा| सल्ट उपचुनाव को लेकर राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है| उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टियों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जनता के बीच जाकर उन्हें लुभाने की भरपूर कोशिश की और जनता से दोनों पार्टियों ने अपने अपने पक्ष में वोट की अपील की| जहां एक ओर सल्ट उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार गंगा पंचोली के समर्थन में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने जनसभाएं कर वोट की अपील की तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना की तरफ से खुद राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जनता के बीच जाकर लोगों से उनके पक्ष में वोट मांगे| चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली|
प्रचार के आखिरी दिन दोनों ही दलों ने अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की। उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से स्थानीय मुद्दों को उठाने की कोशिश भी की गई हरीश रावत ने जनसभा के दौरान बीजेपी को जमकर घेरा| हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सिर्फ नारों और धर्म तथा जाति की राजनीति करती है जबकि कांग्रेस विकास की राजनीति करती है| हरीश रावत ने पहाड़ के पकवानों समेत सभी योजनाओं का जिक्र कर कहा कि बीजेपी ने इन सभी योजनाओँ को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में जिस तरह से विकास हुए थे वह अब भी वहीं पर रुके पड़े हैं। हरीश रावत ने जनता से कांग्रेस की जीत के लिए एकजुट होकर गंगा पंचोली को आशीर्वाद देने का आह्वान किया।
वहीं बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना के समर्थन में सीएम ने कहा कि दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के सपनों का सल्ट बनाने के लिए सरकार सड़क, पेयजल, शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करेगी। सीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा इनके कद्दावर नेता घड़ियाली आंसू बहाकर खूब बयानबाजी करते हैं लेकिन लंबे समय तक केंद्र और प्रदेश में महत्वपूर्ण पदों पर रहने के बावजूद उन्होंने सल्ट की घोर उपेक्षा की।
सीएम ने कहा कि विकास की जो गति सल्ट को आज मिली है, वह सुरेंद्र जीना की ही देन है। सीएम ने भावुक होकर कहा कि सुरेंद्र सिंह जीना का सल्ट के विकास में जो योगदान रहा है, वह हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। उनके अधूरे सपने पूरे हों, इसके लिए प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। साथ ही मूलभूत समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। सीएम ने 17 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी महेश जीना के पक्ष में भारी मतदान की अपील की।