शंखनाद INDIA/ देहरादून

डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर आज सीएम तीरथ सिंह रावत ने गरीबों के लिए एक सौगात पेश की है| सीएम ने सरकारी भूमि में स्थित मलिन बस्तियों के विनियमितिकरण और सौंदर्यीकरण की घोषणा की| सीएम तीरथ सिंह रावत आज भीमराव आंबेडकर के 130वीं जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए| इस दौरान सीएम ने गरीबों और वंचितों के विकास को ध्यान में रखते हुए सरकारी भूमि में स्थित मलिन बस्तियों के विनियमितिकरण और सौंदर्यीकरण की घोषणा की|

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के गरीब और वंचित वर्ग के लोगों के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। इस मौके पर सीएम ने लोअर तुनवाला में स्थित रविदास भवन और डॉ. आंबेडकर बारातघर के चहारदीवारी निर्माण और मरम्मत कार्य की घोषणा भी की। इसके अलावा सीएम ने अपने संबोधन में कोरोना महामारी की भी जिक्र किया| सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं| कोरोना के खिलाफ टेस्टिंग के साथ ही वैक्सीनेशन प्रक्रिया को भी बढ़ाया गया है। प्रदेश में टीकाकरण के लिए हरसंभव व्यवस्थाएं की गई हैंटीकाकरण जनपद से लेकर ब्लॉक व न्याय पंचायत स्तर पर कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।