शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना वायरस लगातार लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है| राज्य में हर रोज कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है साथ ही कोरोना के कारण कई मरीजों की मौत भी हो रही है| कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आमजन से लेकर सरकार भी परेशान है| कोरोना पर रोकथाम के लाख प्रयासों के बावजूद भी कोरोना पर रोक नहीं लगाई जा पा रही है| पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के डराने वाले मामले सामने आए हैं| मंगलवार को राज्य में 1925 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है|  साथ ही कोरोना के कारण 13 मरीजों की मौत हुई है| इसके अलावा राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब नौ हजार के पार हो गई है|

उत्तराखंड में कोरोना का सबसे ज्यादा असर देहरादून में दिख रहा है| देहरादून जिले में सबसे अधिक 775 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 594, नैनीताल में 217, ऊधमसिंह नगर में 172, पौड़ी में 33 , टिहरी में 35, रुद्रप्रयाग में 12,  पिथौरागढ़ में 13, उत्तरकाशी में 1, अल्मोड़ा में 31, चमोली में 8, बागेश्वर में 13, चंपावत में 21 संक्रमित मिले। वहीं राज्य में अब कंटेंमेंट जोन की संख्या 54 पहुंच गई है।