शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर दस्तक दे चुकी है। वायरस की दूसरी लहर बेहद घातक साबित हो रही है। और संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं। मरीजों का आकड़ा इस रफ्तार से बढ़ रहा है, जिसने चिंताजनक हालात पैदा कर दिए है। रोजाना संक्रमितों और मृतकों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। देश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर लगायी जा रही सख्ती को लेकर व्यापारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को सुझाव भेजे है। व्यापारियों की ओर से कहा गया है, कि देश किसी भी हिस्से में लाॅक डाउन ओर नाइट कर्फ्यू लगाने के बजाए सरकार अन्य विकल्पों पर काम करेगी, तो सभी के लिए बेहतर हो सकता है। साथ ही कोरोना के मामलों पर नियंत्रण भी किया जा सकता है।
पीएम मोदी को आज भेजे गए पत्र में देशभर के व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा है, कि नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन से अभी तक देश में कोविड के बढ़ते मामलों पर अंकुश नहीं लग पाया है। ऐसे में यह ज्याादा सही होगा, कि देश में विकल्प के तौर कुछ अन्ये काम किए जाएं। इसके लिए जिला स्तर पर बेहद मज़बूती के साथ कोविड नियमों का पालन कराया जाए और विभिन्न, निजी और सरकारी क्षेत्रों के समय में बदलाव कर दिया जाए।