शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नाइट कर्फ्यू को लेकर आज स्थिति साफ हो गई है| देहरादून में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा| इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से बंद रहेंगे। साथ ही अगर कोई भी व्यक्ति बस या ट्रेन से देहरादून आ रहा है तो उसे टिकट दिखाने पर ही प्रवेश मिलेगा। नाइट कर्फ्यू के दौरान चिकित्सा और आवश्यक सेवाओं जैसे फल, सब्जी, दूध, पैट्रोल और गैस आपूर्ति से जुड़े हुए वाहनों को आवागमन में छूट दी गई है| सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेंगे  और इनसे जुड़े हुए कार्मिक और मजदूरों के आवागमन में छूट रहेगी|

देहरादून के एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार से प्राप्त आदेशों के अनुसार रात में यह सख्ती बरती जाएगी। इसके अलावा देहरादून में रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल आधी क्षमता से पूरे दिन खुलेंगे। इसके अलावा अगर कोई शादी समारोह में जा रहा है तो उसे शादी का कार्ड दिखाकर ही आवागमन की परमीशन मिलेगी| नाइट कर्फ्यू के दौरान देहरादून में धारा 144 लागू रहेगी। रात में फैक्ट्री को आने-जाने वाले कर्मचारियों को भी छूट रहेगी। लेकिन उनके पास आईकार्ड होना जरूरी होगा। साथ ही खनन संबंधी डंपर आदि चलेंगे, लेकिन ये सरकारी कंस्ट्रक्शन से संबंधित होने चाहिए।