शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड के हरिद्वार में इन दिनों कुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है| ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महाकुंभ के खास मौके पर प्रदेश की महिलाओं को एक खास सुविधा दी है| दरअसल, सीएम ने महाकुंभ में शामिल होने पर हरिद्वार आने वाली प्रदेश की सभी महिलाओं को राज्य परिवहन की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने का ऐलान किया है| इसके अलावा टनकपुर में चल रहे पूर्णागिरी मेले में भी महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविध मिलेगी|

मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य परिवहन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है| महाकुंभ के दौरान मुख्य स्नान पर्वों पर हरिद्वार आने वाली महिलाओं को राज्य परिवहन निगम की बसों में आवाजाही की नि:शुल्क सुविधा रहेगी| सीएम के आदेशों के मुताबिक 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रदेश में कहीं से भी हरिद्वार कुंभ आने वाली प्रदेश की महिलाओं को रोडवेज की बसों में शत-प्रतिशत निशुल्क बस यात्रा का मौका मिलेगा । इसी प्रकार, टनकपुर क्षेत्र के पूर्णागिरी मेले के लिए 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक महिलाओं को आने-जाने के लिए रोडवेज बस से निशुल्क सफर का मौका दिया गया है।

हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ में इन दिनों आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है| देश विदेश से श्रद्धालु कुंभ में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं| कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना के सख्त नियम बनाए गए हैं| लेकिन बावजूद इसके श्रद्धालुओं का आंकड़ा तेजी से बढ़ ही रहा है| कुंभ को लेकर आस्था रखने वाले श्रद्धालु इस महामारी के बीच भी कुंभ में शामिल होने के लिए आ रहे है|  हालाकिं उत्तराखंड सरकार ने कुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं| सरकार ने कुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओँ के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना जरूरी  किया है| इसके अलावा कुंभ में कोरोना के नियम जैसे मास्क, सेनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखने की अपील की गई है|