शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने राजधानी देहरादून में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है| शुक्रवार को सीएम तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया| दरअसल, उत्तराखंड में इन दिनों कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं| राज्य में कोरोना का सबसे ज्यादा असर राजधानी देहरादून और हरिद्वार में देखने को मिल रहा है| कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने देहरादून में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है| यह नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा|

राज्य सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने देहरादून के नगरीय क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू की तैयारी शुरू कर दी है। आज से इस नियम के लागू होने की संभावना है| हालांकि यह नाइट कर्फ्यू कब तक लागू रहेगा इस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है| नाइट कर्फ्यू में सुबह पांच बजे तक शहर में आमजन आवाजाही नहीं कर सकेंगे, लेकिन आवश्यक सेवाएं पूरी तरह सुचारू रहेंगी। फिलहाल यह व्यवस्था नगर निगम क्षेत्र देहरादून के अंतर्गत लागू रहेगी, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे ग्रामीण क्षेत्र में भी लागू किया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक नाइट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रोडवेज बसों, ट्रेन और हवाई जहाज से आने वाले सभी यात्रियों को टिकट दिखाकर जाने की मंजूरी रहेगी। इसके अलावा माल वाहक वाहनों के आवागमन पर भी प्रतिबंध नहीं रहेगा। इस दौरान दवाओं की दुकानों और पेट्रोल पंप आदि को चिह्नित कर खोलने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि आपात स्थिति में जनता को किसी तरह की दिक्कत न हो। मीडिया कर्मियों को भी अपने पहचान पत्र दिखाकर जाने की अनुमति होगी।

उत्तराखंड में पिछले दिनों में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है| लगातार बढ़ रहे मामलो को लेकर सरकार की चिंताएं बढ़ गई है| इन दिनों हरिद्वार में कुंभ का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे हैं| ऐसे में प्रदेश में कोरोना का खतरा बढ़ गया है| और यही वजह है कि हरिद्वार में कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैैं| सरकार द्वारा कोरोना पर रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है लेकिन कोरोना पर लगाम लगाने में अभीतक सरकार की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं हो पाई है| सरकार लगातार लोगों से कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील कर रही है लेकिन अभी भी कई लोग लापरवाह बने हैं जिस कारण कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है| यही वजह है कि सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों  को देखते हुए कई पाबंदियां लगा दी है| इसी के चलते देहरादून में सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें