शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है| बढ़ते कोरोना को लेकर सरकार की चिंताएं भी लगातार बढ़ती जा रही है| कोरोना के कारण मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है| हालांकि अभीतक सरकार द्वारा कोरोना के मरीज की मौत के बाद उसके शव को परिजनों को नहीं सैंपा जा रहा था| कोरोना से हुई मौत वाले मृतकों का स्वास्थ्य विभाग, पुलिस औऱ प्रशासन द्वारा ही अंतिम संस्कार कराया जा रहा था|  लेकिन आज इस नियम पर सरकार ने बदलाव किया है|

सरकार ने कोरोना मृतकों के शव को परिजनों को सौंपने के निर्देश जारी कर दिए हैं| यानि कोरोना संक्रमित मृतकों को अब परिजन अंतिम संस्कार के लिए अपने पैतृक स्थान ले जा सकेंगे। यह बयान देहरादून के डीएम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोना संक्रमित मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को नहीं सौंपा जाता था। प्रशासनिक निगरानी में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाता था। लेकिन अब लोग अपने जिला प्रशासन की अनुमति लेने के बाद शव को अपने पैतृक स्थान पर ले जा सकेंगे। इसके लिए कोविड सुरक्षा के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।