शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव  के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बढ़ा झटका लगा है| चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को नोटिस जारी किया है| दरअसल, चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को चुनाव ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए नोटिस जारी किया है| चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि ममता बनर्जी ने केंद्रीय बलों के खिलाफ टिप्पणी कर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं का उल्लंघन किया है| चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को नोटिस का जवाब देने के लिए 1 दिन का समय दिया है|ममता बनर्जी को शनिवार 11 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है|

चुनाव आयोग का कहना है कि, ममता बनर्जी ने मॉडल कोड के कई सेक्शन के साथ साथ कानून का उल्लंघन किया है| ममता बनर्जी ने अपने बयान के द्वारा आचार संहिता के साथ ही आईपीसी की धारा 186, 189 और 505 का उल्लंघन किया है| आयोग के मुताबिक अगर बनर्जी जवाब नहीं देती हैं तो उन्के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी| आयोग ने कहा कि ममता बनर्जी के गलत, भड़काऊ और तीखे बयानों ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की गरिमा को गिराने और अपमानित करने का प्रयास किया है|

बता दें कि ममता बनर्जी ने ट्वीट कर केंद्रीय बलों पर मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया था| उन्होंने लिखा था कि केंद्रीय बलों का व्यापक दुरुपयोग बेरोकटोक जारी है| इस मुद्दे को बार-बार उठाने के बावजूद चुनाव आयोग एक मूक दर्शक बना हुआ है, जबकि कई जगहों पर केंद्रीय बलों का दुरुपयोग किया जा रहा है, जो टीएमसी मतदाताओं को खुलेआम डराने और एक पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए कई लोगों को प्रभावित कर रहे हैं|  इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा था कि जब तक सीआरपीएफ भाजपा के लिए काम करना बंद नहीं करती, तब तक उसके हस्तक्षेप के खिलाफ बोलती रहूंगी|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें