शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड के जंगल इन दिनों भयानक आग की लपटों से धधक रहे हैं| जंगलों में लगी आग से अभी तक कई गुना वन संपत्ति का नुकसान हो   चुका  है| वनों में लगी आग से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है जबकि कई पशु भी अपनी जान गवां चुके हैं| साथ ही अब लोगों को घरों को भी   नुकसान हो रहा है| जंगलों में लगी यह आग अब लोगों के घरों तक पहुच रही है जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है| हालांकि सरकरा   द्वारा जंगलों में लगी आग पर काबू पाने  लिए प्रयास किए जा रहे हैं| केंद्र की तरफ से मिले सेना के दो हेलिकॉप्टर भी जंगलों में लगी आग को   बुझाने का काम कर रहे हैं|

उत्तराखंड में वनों की आग पर काबू पाने के लिए आज दूसरे दिन भी वायुसेना ने मोर्चा संभाला । आज वायुसेना के एमआइ-17 हेलीकॉप्टर के जरिये श्रीनगर झील से पानी लेकर नरेंद्रनगर वन प्रभाग के जंगलों में छिड़काव किया गया|  सेना का हेलीकॉप्टर ने आज सुबह नौ बजकर 15 मिनट आग बुझाने का ऑपरेशन शुरू किया गया। सेना के यह हेलीकॉप्‍टर कई फेर लगा कर आग को बुझाने का काम कर रहे हैं| इससे पहले सोमवार को दिन भर चले एयर ऑपरेशन में नरेंद्र नगर वन रेंज के जंगलों में भड़की आग को बुझाया गया था। कोटी कॉलोनी, टिहरी झील से पांच हजार लीटर की बकेट में पानी भरकर हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी।

प्रभावित वन क्षेत्र में चार सोटियों के माध्यम से 20 हजार लीटर पानी का छिड़काव कर वनाग्नि को नियंत्रित किया गया। एयर ऑपरेशन दोपहर 12:40 बजे तक जारी रहा। बाद में प्रतिकूल मौसम के कारण ऑपरेशन को रोकना पड़ा। आज सुबह दोबारा ऑपरेशन शुरू किया गया है। इस पूरे  ऑपरेशन में वायु सेना के साथ ही उत्तराखंड सरकार के वन विभाग कर्मी, सिविल एविऐशन विभाग, जिला प्रशासन और स्थानीय कर्मचारी भी शामिल हैं। जो लगातार सेना के साथ जंगलों की आग को बुझाने का काम कर रहे हैं|

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें