शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

गृहमंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचकर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली दी|  इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे| गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली हमले में जान न्‍यौछावर करने वाले 14 सुरक्षाकर्मियों के ताबूतों पर माल्यार्पण किया और उन्‍हें भावाभीनी विदाई देते हुए अंतिम सैल्‍यूट किया| इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह रायपुर के अस्पताल में भर्ती घायल जवानों से भी मुलाकात करेंगे| गृहमंत्री  ने  वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी करी| इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री हेलीकॉप्टर से नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के बासागुड़ा में स्थित सीआरपीएफ के शिविर के लिए रवाना होंगे| शाह यहां सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों के साथ बातचीत करेंगे|

इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सली हमले की खबर सुनकर रविवार को अपना असम का चुनावी दौरा बीच में ही रद्द कर दिया था और वो तुरंत दिल्ली लौट आए थे| गृहमंत्री ने हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी बात कर हालात का जायजा लिया था| मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार को नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे|