शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड के जंगलों में इन दिनों आग ने विकराल रूप ले लिया है| जंगलों में लग रही आग से न केवल वन सम्पदा की हानि हो रही है, बल्कि जन हानि और वन्य जीवों को भी नुक़सान हो रहा है। जंगलों में लग रही आग से अभी तक लोगों को भारी नुकसान हुआ है| जंगलों में आग इतनी भयानक तरह से फैल रही है कि कई पशु-पक्षी भी अपनी जान गवां चुके हैं| जंगलों में लग रही यह आग अब लोगों को घरों तक पहुंच रही है जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है| सूबे के सीएम तीरथ सिंह रावत ने जंगलों में लग रही आग पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी थी| सीएम ने मामले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से आग पर काबू पाने के लिए दो हेलिकॉप्टर की मांग की थी | जिसके बाद गृहमंत्री ने सीएम से बात कर जंगलों में लग रही आग के हालातों का जायजा लिया| और जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए मदद के लिए हामी भरी|
वहीं मंत्रालय की तरफ से आज उत्तराखँड के जंगलों में लग रही आग पर काबू पाने के लिए सेना के दो हेलिकॉप्टर को भेजने की मंजूरी दे दी गई है| इसके अलावा जंगलों में आग पर काबू पाने के लिए अब एनडीआरएफ की टीमें भी मोर्चा संभालेंगी। गृहमंत्री अमित शाह ने यह निर्देश दिए हैं। अमित शाह ने अपने सोशल अकाउंट पर लिखा है कि उत्तराखंड के जंगलों में आग के सम्बंध में मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बात कर जानकारी ली। आग पर काबू पाने और जानमाल के नुकसान को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने तुरंत एनडीआरएफ की टीमें और हेलीकॉप्टर उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं। सीएम तीरथ सिंह रावत ने जंगलों में लग रही आग को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों, वन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और सभी ज़िलाधिकारियों की आपातक़ालीन मीटिंग भी बुलायी है।