शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी-टीएमसी लगातार चुनावी रैलियां कर रही है| आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दक्षिण 24 परगना जिले के रैदिघी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर कई आरोप लगाए| ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए राज्य में साम्प्रदायिक संघर्ष पैदा करने की कोशिश कर रही है| ममता बनर्जी ने मुस्लिमों से हैदराबाद की बीजेपी के समर्थन वाली पार्टी और उसकी बंगाल की सहयोगी पार्टियों के जाल में न फंसने का भी आह्वान किया, जो मतों का ध्रुवीकरण करने आयी हैं|
ममता बनर्जी ने अपनी हिंदू पहचान पर जोर देते हुए कहा कि मैं एक हिंदू हूं जो हर दिन घर से निकलने से पहले चंडी मंत्र का जाप करती है, लेकिन मैं हर धर्म को सम्मान देने की अपनी परंपरा में विश्वास रखती हूं| ममता बनर्जी ने दलितों के घर में भोजन खाने पर बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा| उन्होंने कहा कि मैं एक ब्राह्मण महिला हूं, लेकिन मेरी करीबी सहयोगी एक अनुसूचित जाति की महिला है, जो मेरी हर जरूरत का ध्यान रखती है|ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे इसका प्रचार करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जो दलित के आंगन में खाना खाने के लिए पांच सितारा होटल से भोजन मंगवा कर खा रहे हैं, वे दलित विरोधी, पिछड़ा वर्ग विरोधी और अल्पसंख्यक विरोधी हैं|
ममता बनर्जी ने कहा कि बाहरी लोगों ने मतदान से पहले हर घर में जाकर नंदीग्राम में चुनावों में धांधली करने की कोशिश की| इसके बावजूद मैं इस सीट से आसानी से जीत जाऊंगी| इसके अलावा उऩ्होंने तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं पर भी निशाना साधा| उन्होंने कहा कि रैदिघी से मौजूदा विधायक और अभिनेत्री देबाश्री रॉय इस सीट से टिकट न मिलने के बाद बीजेपी में शामिल हो गईं|हम ऐसे अवसरवादियों को अपनी पार्टी में नहीं चाहते|
ममता बनर्जी ने दावा किया कि अगर पश्चिम बंगाल में बीजेपी सत्ता में आती है तो वह संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी लागू करेगी जिससे कई नागरिकों को यहां से जाना पड़ेगा| ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल और उसके लोगों को विभाजित करेंगे| ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बल मतदान से 48 घंटे पहले हर घर के लोगों को डरा-धमका रहे हैं और उनसे बीजेपी के लिए वोट करने को कह रहे हैं|