शंखनाद INDIA/देहरादून
देहरादून में आज से आस्था के प्रतीक झंडेजी मेले का भव्य आरोहण किया जाएगा। आरोहण के बाद झंडेजी मेले की शुरूवात हो जाएगी| मेले में हजारों की संंख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैंं, ऐसे में मेला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओँ की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतजाम किये गए हैं| हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नियम कड़े बनाए गए हैं जिससे कोोरना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके| मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की गई है| कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्रीदरबार साहिब और मेला प्रबंधन कमेटी ने मेले को सीमित रखने का फैसला किया है। आज झंडे जी का आरोहण होने के बाद चार अप्रैल को नगर परिक्रमा के बाद मेला संपन्न हो जाएगा।
मेला प्रबंधन कमेटी के मुताबिक आज दोपहर तीन बजे दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में झंडेजी का आरोहण होगा। चार अप्रैल को सूक्ष्म स्वरूप में नगर परिक्रमा होगी। इसके साथ ही मेला संपन्न हो जाएगा। इस बार मेले में देश के विभिन्न राज्यों में दोबारा तेजी से फैलते कोरोना के चलते एहतियातन कई कदम उठाए गए हैं। उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों से आने वाली संगतों को आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य है। आरोहण स्थल पर भी सीमित संख्या में श्रद्धालुओं से आने की अपील की जा रही है।
दरबार साहिब मेला प्रबंधन समिति ने दरबार साहिब परिसर में एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की है। एलईडी स्क्रीन पर मेले का सीधा प्रसारण किया जाएगा। साथ ही मेले में रोगियों के लिए निशुल्क दवाइयां और जांच का इंतजाम किया जा रहा है।
मुखेयमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी को झंडे मेेले की शुभकामनाएं दी हैं| सीएम ने ट्वीट किया कि दून के ऐतिहासिक झंडा मेला की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि कोविड-19 के इस चुनौतीपूर्ण दौर में पूरी सतर्कता, आस्था और जज्बे के साथ इस धार्मिक मेले का सफल आयोजन किया जाएगा।