शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

देश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे है| देश के कई हिस्सों में कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन समेत कई पाबंदिया लगा दी गई है| सरकार कोरोना पर रोकथाम के लिए हर तरह से प्रयास करती नजर आ रही है लेकिन बावजूद इसके कोरोना के मरीजों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है| देश में कोरोना का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है| लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए महाराष्ट्र के कई शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है| जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके| वहीं अब महाराष्ट्र के नासिक में नासिक पुलिस कमिश्नर द्वारा कोरोना पर रोकथाम के लिए एक नया तरीका निकाला गया है| नासिक में अब जो भी व्यक्ति बड़े बाजार ,शॉपिंग मॉल या भीड़भाड़ वाली जगह पर जाते हैं तो उन्हें सबसे पहले 5 रूपये एंट्री फीस देनी होगी और अगर वे बाजार में 1 घंटे से ज्यादा समय बिताएंगे तो उनपर 500 रूपये का फाइन लगाया जाएगा|

नए नियम के मुताबिक नासिक में रहने वालों को अब हर बार बाजार जाने पर पांच रुपये चुकाने पड़ेंगे। यानी मार्केट जाने वाले हर शख्स को पांच रुपये का भुगतान करने के बाद एक टिकट दी जाएगी जो अगले एक घंटे के लिए मान्य रहेगी। एक घंटे के अंदर अगर शख्स बाजार से नहीं लौटता है तो उसे 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा। जानकारी के अनुसार, यह पांच रुपये नासिक नगर निगम इकट्ठा करेगी और इसका इस्तेमाल कोरोना से जुड़ी सुरक्षा जैसे सैनिटाइजेशन प्रक्रिया पर खर्च किया जाएगा। इसके साथ ही शहर की पुलिस भी इस काम में नगर निगम की मदद करेगी।

पुलिस के मुताबिक नासिक में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है, ऐसे में पुलिस की कोशिश है कि किसी तरह से कोरोना पर रोक लगाई जाए और यही कारण है कि यहां पुलिस ने यह नया नियम निकाला है| नासिक पुलिस कमिश्नर का मानना है कि इस तरीके के लोग अपने घरों से कम बाहर आएंगे और फाइंन के डर से जो भी उनका काम होगा वह जल्दी निपटा कर वापस घर चले जाएंगे| इससे कोरोना का खतरा कम से कम होगा|

महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस के मामले बड़ी ही तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. पिछले 2 दिनों में 70000 से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले राज्य में आ चुके हैं और डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है| कोरोना वायरस को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार और प्रशासन ने महाराष्ट्र के कई जिले और शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू भी लगा दिए हैं|