शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है| सरकार की तरफ से कोरोना पर रोकथाम के लिए हर तरह से कोशिशें की जा रही हैं लेकिन हर कोशिश के बावजूद कोरोना के मरीजों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है| वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब DGCA यानि नागर विमानन महानिदेशालय भी सख्त हो गया है| डीजीसीए ने चेतावनी जारी की है कि अगर एयरपोर्ट पर कोई भी व्यक्ति कोरोना का नियम तोड़ते हुए पाया गया, तो जुर्माना लगाया जा सकता है| देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बीच एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ाई जाएगी|

DGCA ने कहा कि सभी एयरपोर्ट ऑपरेटर्स को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी कोरोना नियमों जैसे मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना, का पालन एयरपोर्ट पर पूरी तरह से हो| साथ ही एयरपोर्ट पर कोरोना नियमों का पालन न करने वालों पर जुर्माना लगाया जाए|

DGCA के आदेश के मुताबिक कोरोना के नियमों का उल्लंघन करता हुआ अगर कोई यात्री पाया जाता है तो उसे ऑन द स्पॉट जुर्माना लगाने पर विचार किया जा सकता है| दरअसल, कुछ एयरपोर्ट पर कोरोना के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था जिसे देखते हुए DGCA ने यह कदम उठाया है|