शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
प्रधानमंत्री दो दिन के बांग्लादेश के दौरे पर हैं| आज प्रधानमंत्री के दौरे का दूसरा दिन है| पीएम मोदी आज ढाका पहुंचे जहां उन्होंने ओराकांडी में स्थित मतुआ मंदिर में पूजा अर्चना की| ओरकांडी में ही मतुआ समुदाय के अध्यात्मिक गुरु हरिचंद ठाकुर का जन्म हुआ था| पीएम मोदी ने यहां मतुआ समुदाए के लोगों को भी संबोधित किया| इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ओराकांडी में भारत सरकार लड़कियों के मिडिल स्कूल को अपग्रेड करेगी और एक प्राइमरी स्कूल का निर्माण भी करेगी| ये भारत के करोड़ों लोगों की तरफ से हरिचंद ठाकुर जी को श्रद्धांजलि है|
पीएम मोदी ने कहा कि मैं कई सालों से ओराकांडी आने का इंतजार कर रहा था और जब मैं 2015 में बांग्लादेश आया था तो मैंने ओराकांडी जाने की अभिलाषा व्यक्त की थी| मैं आज वैसा ही महसूस कर रहा हूं, जो भारत में रहने वाले मतुआ संप्रदाय के मेरे हजारों-लाखों भाई-बहन ओराकांडी आकर महसूस करते हैं|इसके अलावा पीएम मोदी ने दोनों देशों के रिश्तों को लेकर भी अपनी बात रखी| पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश दोनों ही देश अपने विकास से, अपनी प्रगति से पूरे विश्व की प्रगति देखना चाहते हैं| दोनों ही देश दुनिया में अस्थिरता, आतंक और अशांति की जगह स्थिरता, प्रेम और शांति चाहते हैं|
बता दें कि पीएम मोदी कल बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने पर जश्न में शामिल होने के लिए बांग्लादेश पहुंचे थे| इस दौरान पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गय था| साथ ही पीएम मोदी को यहां गॉर्ड ऑफ ऑनर से भी सम्मामित किया गया था|