शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज चुनाव-प्रचार का आखिरी दिन है| चुनावों के लिए आज बीजेपी-टीएमसी हर तरह से चुनावों के लिए जनता को लुभाने की कोशिश में लगे हैं| आज गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावों को लेकर पुरूलिया के जंगलमहल में चुनावी रैली को संबोधित किया| इस दौरान अमित शाह ने लोगों से कई वादे किए| उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने तय किया है कि जैसे ही बंगाल में हमारी सरकार बनती है, वैसे ही हर किसान के घर में एक साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 18,000 रुपये उसके बैंक खाते में भेजे जाएंगे| उन्होंने आगे कहा कि हमने 250 बीपीओ के जरिए यहां के आदिवासी और कुर्मी भाइयों को नौकरी देने का वादा किया है| हर घर में 5 साल में कम से कम एक रोजगार भाजपा की सरकार देगी| हमने सार्वजनिक क्षेत्र की महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित करने का फैसला किया है| हम हर ब्लॉक में एक एकलव्य मॉडल स्कूल भी बनाएंगे| पश्चिम बंगाल राज्य में सभी महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन मुफ्त होगा|
अमित शाह ने यहां पानी का मुद्दा भी जनता के सामने रखा| उन्होंने ममता सरकार को घेरते हुए कहा कि ममता दीदी जनता को फ्लोराइड युक्त पानी पिलाती है| उन्होंने कहा कि एक बार दीदी को यहां से निकाल दो औ बीजेपी की सरकार बनने पर यहां 10 हजार करोड़ रूपये के खर्चे से शुद्ध पानी की व्यवस्था की जाएगी| उन्होंने कहा कि ममता दीदी ने राज्य में उद्योग को भगाने का काम किया है| ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि टीएमसी हो या वामपंथी , ये लोग यहां की जनता को रोजगार नहीं दे सकते| अगर आपको रोजगार चाहिए तो राज्य में एनडीए की सरकार बनाइए|
अमित शाह ने कहा कि जंगलमहल के लोगों को गंभीर बिमारी का ईलाज कराने के लिए कोलकाता जाना पड़ता है | बीजेपी सरकार ने तय किया है कि जंगलमहल में हम नया एम्स बनाकर, आदिवासी और कुर्मी भाइयों को स्वास्थ्य की आधुनिक सुविधा मुहैया कराएंगे| अमित शाह ने कहा कि जैसे ही बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी वैसे ही हर किसान के घर में एक साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 18 हजार रुपये उसके बैंक खाते में भेजे जाएंगे|