शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांथी में रैली की| इस दौरान उन्होंन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जमकर घेरा| पीएम मोदी ने दावा किया कि 2 मई को दीदी की विदाई तय है| उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए  कहा कि बंगाल के हर घर से यही आवाज आ रही है कि 2 मई को दीदी जाएंगी| पीएम मोदी ने कहा कि 2 मई को बंगाल के विकास के बीच में आ रही सारी दीवारें टूट जाएंगी|  उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी और किसानों के हक के 3 साल के पैसे भी उनके खातों में आ जाएंगे|  उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल से जो पैसले दीदी ने किसानों को नहीं दिए वो मैं उन्हें दूंगा|

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी सिर्फ चुनाव के दौरान जनता को लुभाने के लिए बड़े बड़े दावे करती है लेकिन जब जनता को जरूरत होती है तो दीदी दिखाई नहीं देती| उन्होंने कहा कि दीदी जनता के साथ सिर्फ खेल रही है| उनकी उम्मीदों के साथ खेल रही है| पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल का विकास और यहां के लोगों का विकास बीजेपी का संकल्प है| उन्होंने कहा कि मैं बंगाल के उज्जवल भविष्य के लिए ही यहां आया हूं|पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी ने 10 साल यहां काम किया है और इसका हिसाब उन्हें जनता के सामने रखना चाहिए| लेकिन वो हिसाब नहीं बल्कि हिसाब मांगने वालों के खिलाफ बुरा बर्ताव कर रही है|पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में 25 साल की उम्र के आसपास के मतदाताओं और युवाओँ के पास यह पहली बार बहुत महत्वपूर्ण समय है| उनके पास बंगाल के भविषय के निर्माण करने की जिम्मेदारी है|