शंखनाद INDIA/ देहरादून 

तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। विभिन्न जगहों से तीर्थनगरी के दर्शन करने आ रहे, अधिकांश पर्यटकों और श्रद्धालुओं की कोविड जांच नहीं हो रही हैं। जिनकी जांच हो भी रही हैं। उनमें लगातार पाॅजिटिव केस सामने आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में तीर्थनगरी में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन को पुख्ता इंतजाम करने होंगे।
तीर्थनगरी ऋषिकेश में लाखों श्रद्धालु लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम, मुनिकीरेती, तपोवन, त्रिवेणीघाट आदि स्थानों पर बिना कोराना जांच के घूम रहे हैं। कोविड-19 की जांच नहीं होने के कारण कोरोना के संक्रमण की दहशत बनी हुई है। गौरतलब है, कि बीते 18 मार्च को तीर्थनगरी में गुजरात के 22 यात्री एक वाहन से पहुंचे थे। स्वास्थ्य विभाग मुनिकीरेती की ओर से इन सभी पर्यटकों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया था।  सभी पर्यटकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन तब तक ये सभी पर्यटक तीर्थनगरी में भ्रमण करने के बाद यहां से लौट चुके थे।