शंखनाद INDIA/चमोली
गोपेश्वर के नर्सिंग काॅलेज में वित्तीय खेल सप्ताह समारोह का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस समारोह के अवसर पर बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। इस समारोह का संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य आयोजन किया गया। सात दिवसीय प्रतियोगिताओं मे विभिन्न कार्याक्रमों का आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके खिलाड़ियों को बद्रीनाथ विधायक द्वारा सम्मानित किया गया। प्राचार्य डाॅ. ममता कपर्वण ने बताया, कि हर वर्ष काॅलेज की तरफ से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता हैं। जिसमें खेल में अव्वल रहने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तर तक भेजा जाता हैं। उन्होंने कहा कि नर्सिंग काॅलेज अभी भी शिक्षकों की कमी और अन्य कई तरह की परेशानियों से गुजर रहा हैं। लेकिन उसके बावजूद भी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा लगातार इस तरह की प्रतियोगिताओं को सफल बनाया जाता है। उन्होंने गोपेश्वर के सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों की सराहना करते हुए कहा, कि महाविद्यालय से संबंधित छोटी बड़ी समस्याओं के लिए नगर के सभी सम्मानित लोग सहयोग देते हैं।
बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा, कि चमोली जिले में नर्सिंग काॅलेज से प्रशिक्षण ले रहे छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। और महाविद्याालय से संबंधित समस्याओं के लिए शासन स्तर पर हर संभव कोशिश करेंगे। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, कि पढ़ाई के साथ खेल होने से शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलती हैं।