शंखनाद INDIA/नई दिल्ली
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । 20 मार्च को उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था, ओम बिड़ला ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मीडिया सेल ने दी है । ओम बिड़ला की ओर से कहा गया है, कि हाल में उनके संपर्क में आए लोग कोरोना की जांच कराएं, जिससे इस संक्रमण से बचा जा सके । बता दें कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ओम बिड़ला एम्स में एडमिट हैं ।
लोकसभा स्पींकर ओम बिड़ला की सेहत कुछ समय से खराब थी । उनका जब कोरोना टेस्ट कराया गया, तो उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई । कोरोना रिपोर्ट आने के बाद उन्हें 20 मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया । जहां पर वरिष्ठ डॉक्टररों की निगरानी में उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है ।